main slideअंतराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशदिल्लीबडी खबरेंराष्ट्रीय

विश्व में कोरोना से 1.35 करोड़ संक्रमित, 5.83 लाख की मौत

नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और दुनियाभर में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1.35 करोड़ के पार पहुंच गयी है जबकि 5.83 लाख से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हुई है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर बरकरार है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में आठवें स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,35,12,693 हो गयी है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 5,83,359 लोगों ने जान गंवाई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 34,95,536 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,37,358 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 19,66,748 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 75366 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 32695 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 9,68,876 हो गयी है। वहीं इस दौरान 606 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 24,915 हो गई है। संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। देश में अब तक 612815 रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना के 3,31146 सक्रिय मामले हैं। रूस कोविड-19 के मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 7,45,197 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 11,753 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में पांचवें नम्बर पर पहुंच गया है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,37,741 हो गई तथा 12,417 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में चिली विश्व में छठे स्थान पर आ गया हैं। यहां अब तक कोरोना वायरस से 3,21,205 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 7186 है।

कोरोना से मेक्सिको में अब तक 3,17,635 लोगों संक्रमित हुए हैं तथा 36,906 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण अफ्रीका कोरोना से प्रभावित होने के मामले में ब्रिटेन से आगे निकल कर आठवें स्थान पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से अब तक 311049 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4453 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन संक्रमण के मामले में नवें नंबर पर आ गया है। यहां अब तक इस महामारी से 2,93,469 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,138 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 2,64,561 हो गई है और 13,410 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,57,494 है जबकि 28,413 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,55,769 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5386 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,43,506 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,997 लोगों की मौत हुई है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,40,474 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2325 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,15,940 हो गयी है और 5419 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,10,568 हैं और 30,123 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 2,00,890लोग संक्रमित हुए हैं और 9080 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में 1,93590 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 2457 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9788, कनाडा में 8857, नीदरलैंड में 6155, स्वीडन में 5572, इक्वाडोर में 5158, मिस्र में 4067, इंडोनेशिया में 3797, इराक में 3432, स्विट्जरलैंड में 1968, रोमानिया में 1952, अर्जेंटीना में 2050, बोलीविया में 1898, आयरलैंड में 1748 और पुर्तगाल में 1676 लोगों की मौत हो चुकी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button