खेल

विराट कोहली( Kohli) को बड़ा नुकसान

नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इनाम मिला है. वो आईसीसी की गेंदबाजों की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 में आ गए हैं. वह 6 पायदान की लंबी छलांग लगाकर चौथे स्थान पर आ गए. बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ पिंक-बॉल टेस्ट की पहली पारी में 5 और दूसरी में तीन विकेट लिए थे. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली( Kohli) को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन का खामियाजा उठाना पड़ा है. वो पांचवें स्थान से लुढ़ककर 9वें पायदान पर आ गए हैं. रवींद्र जडेजा एक ही टेस्ट के बाद ऑलराउंडर की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने घर में पहली बार टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था. वह पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, काइल जेमिसन, टिम साउदी, जेम्स एंडरसन, नील वैगनर और जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंचे हैं.

वहीं, बल्लेबाजों की रैंकिंग में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने तीन स्थान की छलांग लगाकर टॉप-5 में पहुंच गए हैं. करुणारत्ने ने भारत के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा था. लेकिन टीम की हार को टाल नहीं पाए थे. मार्नस लबुशाने पहले स्थान पर हैं. उनके बाद जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन हैं. रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं. वहीं, ऋषभ पंत दसवें पायदान पर हैं.
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में 45 रन बनाए थे. जबकि बेंगलुरू टेस्ट में उन्होंने 23 और 13 रन बनाए थे. वो नवंबर 2019 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने का फायदा हुआ है. वो 40 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 37वें स्थान पर आ गए हैं.
ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर दोबारा पहले पायदान पर आ गए हैं. मोहाली टेस्ट में नाबाद 175 रन और 9 विकेट लेने के बाद वो टेस्ट के नंबर-1 ऑलराउंडर बने थे. रविचद्रन अश्विन, शाकिब अल हसन और बेन स्टोक्स टॉप-5 ऑलराउंडरों की लिस्ट में शामिल हैं.

यू

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button