main slideबडी खबरें

विनोद दुआ पंचतत्व में विलीन नम आंखों से श्रद्धांजलि

देश के जाने माने पत्रकार विनोद दुआ रविवार (आज) को पंचतत्व में विलीन हो गए. शनिवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली थी. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के लोधी क्रिमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार हुआ देश के जाने माने पत्रकार विनोद दुआ रविवार (आज) पंचतत्व में विलीन हो गए. शनिवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली थी. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के लोधी क्रिमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार हुआ. इस मौके पर उनके परिजनों के अलावा वरिष्ठ पत्रकार, दोस्त और विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए. हर किसी ने उन्हें अपनी तरह से याद कर श्रद्धाजलि दी. विनोद दुआ इस साल की शुरुआत में कोविड-19 से ग्रस्त हुए थे, जिसके बाद उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद और इलाज के बाद भी उनके स्वास्थ्य में खास सुधार नहीं आ रहा था. भाजपा नेता विजय गोयल (Vijay Goyal) ने विनोद दुआ के योगदान को याद करते हुए कहा, ”विनोद दुआ और हम रूप नगर में एक ही स्कूल में पढ़ते थे. विनोद बचपन से ही प्रतिभाशाली थे. चाहे संगीत हो, डिबेट हो, क्लास के अंदर सक्रियता हो, वो हर चीज़ में हिस्सा लेते थे. धीरे-धीरे वो पत्रकारिता के क्षेत्र में आ गए. एक पत्रकार के तौर पर वे बेबाक और बोल्ड थे.” उन्होंने कहा कि ”मैंने न सिर्फ एक अच्छा पत्रकार बल्कि अपना एक अच्छा दोस्त खोया है. उन्होंने अलग-अलग चैनलों के माध्यम से जनता की बातों को मुखर किया, चाहे लोग उनसे समहत थे या नहीं थे.’‘द वायर’ के एडिटर वेणुगोपाल (Venugopal) ने उनके पत्रकारिता करने के तरीके को याद करते हुए कहा कि उनका पत्रकारिता का जो विचार है वो तो रहेगा. हालांकि, ज़मीन पर, नए पत्रकार इस विचार को पता नहीं कैसे अडॉप्ट करेंगे, लेकिन उनका पत्रकारिता का जो तरीका था, जैसे सरकार से सवाल पूछना आदि वह नहीं मरेगा और यही उनके लिए सबसे बड़ी श्रद्धाजलि होगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button