main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

विधान सभा अध्यक्ष ने नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आज विधान भवन स्थित टण्डन हाल में जनपद-उन्नाव के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-162, बांगरमऊ से नव-निर्वाचित विधायक, श्रीकांत कटियार एवं जनपद-कानपुर नगर के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-218, घाटमपुर से नव-निर्वाचित विधायक, उपेन्द्र नाथ पासवान को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी। दोनों विधायकों ने विधान सभा अध्यक्ष, श्री दीक्षित के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की। विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा कार्य संचालन नियमावली, स्वलिखित पुस्तक ‘हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ’ एवं ‘संसदीय दीपिका  के संविधान अंक की प्रति भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और जीवन में यशस्वी हों तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। इस अवसर पर जनपद-उन्नाव के विधायकगण पंकज गुप्ता, अनिल सिंह, बृजेश रावत व संजय शुक्ला एवं नवनिर्वाचित सदस्यों के पारिवारिकगण भी उपस्थित रहे।उ0प्र0 विधान सभा के प्रमुख सचिव, प्रदीप कुमार दुबे भी उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button