main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ
विधान भवन के पास युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया, पुलिसकर्मियों ने बचाया
लखनऊ। राजधानी के विधान भवन के पास एक युवक ने गुरुवार को आत्मदाह का प्रयास किया है। सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया और हजरतगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आत्मदाह करने वाला युवक का नाम जसवंत सिंह है और वह मूलरूप से कासगंज का रहने वाला बताया जा रहा है।
प्राथमिक पूछताछ में ये पता चला है कि जसवंत का गांव में ही जमीन को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। उसने इसकी शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि दूसरा पक्ष आये दिन जमीन को लेकर दबाव बनाए रहता है। इसी बात से आजिज होकर वह गुरुवार को आत्मदाह करने के लिये विधान भवन पहुंचा था।