पूजा पाल को उतारा मैदान में !!!
प्रयागराज – समाजवादी पार्टी ने गुरुवार दोपहर यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई एक और सूची में प्रयागराज मंडल के भी तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इनमें प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुज्तबा सिद्दिकी को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह से पूजा पाल को कौशांबी की चायल सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा सीट से गिरिजेश को प्रत्याशी बनाया गया है।
मॉनी रॉय , मिसेज नाम्बियार बन गईं हैं !!
राजनीतिक पारी समाजवादी पार्टी ने अबकी चुनाव के लिए पूजा पाल को चायल सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अब तक पूजा पाल के लिए फूलपुर या प्रतापपुर की चर्चा चल रही थी लेकिन वहां बसपा छोड़कर आए मुज्तबा का टिकट पक्का होने के बाद पूजा को चायल से उतारा गया है जहां भाजपा के संजय गुप्ता अभी विधायक हैं। पूजा पाल का नाम उनके पति इलाहाबाद शहर पश्चिमी के बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के बाद चर्चित हुआ था।
धूमनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे राजू पाल ने 2004 के चुनाव में शहर पश्चिमी सीट पर सपा उम्मीदवार अशरफ को हराकर सनसनी फैला दी थी। पांच बार यहां से विधायक रहे अतीक के भाई अशरफ की हार बड़ी थी और राजू की जीत भी। कुछ ही महीने बाद 25 जनवरी 2005 को राजू पाल के काफिले को सुलेम सराय में जीटी रोड पर रोककर गोलियों की बौछार की गई। राजू पाल समेत तीन लोग मारे गए।
अतीक और अशरफ को अन्य शूटरों समेत हत्याकांड का आरोपित बनाया गया। पहले पुलिस, फिर सीबीसीआइडी और कुछ समय पहले सीबीआइ ने जांच कर चार्जशीट दाखिल की लेकिन इस मुकदमे में अब भी फैसला आना बाकी है। मौजूदा समय में अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में तो अशरफ बरेली जेल में बंद है। शादी के नौ दिन बाद ही पति के कत्ल के बाद 2007 में हुए चुनाव में पूजा पाल ने बसपा के टिकट पर जीत हासिल की। वह दो बार इस सीट पर जीतीं मगर 2017 में हार गईं।
फिर इन्होंने दल बदला और सपा में शामिल हो गईं। अब वह चायल सीट से लड़ने जा रही हैं। बसपा से मोहभंग होने लगा और कयास लगाए जाने लगे कि वह सपा या भाजपा में शामिल होंगे। इधर कुछ माह से वह सपा नेताओं के संपर्क में थे। बसपा ने उन्हें निलंबित भी कर दिया था। आखिरकर पिछले दिनों उन्होंने हंडिया विधायक हाकिमचंद बिंद के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। हाकिमचंद को भी सपा ने हंडिया से टिकट दिया है।