गोरखपुरराज्य

विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर किया सम्मानित !!

संत कबीर नगर 25 जनवरी – जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिह ने नेहरू युवा केंद्र संत कबीर नगर के तत्वाधान में जिला खेल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया के कुशल नेतृत्व में आयोजित खेल प्रतियोगिता में जनपद के होनहार युवक/युवतियों ने प्रतिभाग किया। खेल प्रतियोगित के अंतर्गत कबड्डी, खोखो, वॉलीबॉल, 100मी0, 400मी, लंबी कूद आदि खेल आयोजित किए गए।

न्यायाधीश ने मतदान के लिए शपथ दिलाई !

खेल के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। खो-खो में सांथा विकासखंड, कबड्डी में सेमरियावा, वॉलीबॉल में सेमरियावां विकासखंड ने बाजी मारी। 100मी0 बालक वर्ग में सूरज यादव प्रथम, गोलू गोंड द्वितीय, चमन कुमार तृतीय 100मी0 बालिका वर्ग संजना प्रथम, सपना द्वितीय, रागिनी तृतीय, 400मी0 बालक वर्ग रितेश प्रथम, राहुल यादव द्वितीय, आदर्श पांडे तृतीय, 400मी0 बालिका वर्ग शिवांगी प्रथम, रागिनी द्वितीय, शीतल तृतीय, लंबी कूद बालक वर्ग आदर्श पांडे प्रथम, सूरज यादव द्वितीय, सर्वेश तृतीय, लंबी कूद बालिका वर्ग पुष्प गुप्ता, रेनू यादव द्वितीय, वंदना तृतीय रहे।

जिलाधिकारी द्वारा सभी युवाओं की हौसला अफजाई की गई और विजेताओं को बधाई दी गई। साथ ही आज मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सभी युवा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उप क्रीडा अधिकारी दिलीप कुमार, रमेश सिंह कोच, लालबिहारी यादव, देवदत पाठक कोच का विशेष सहयोग रहा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button