टेक-गैजेट

विचित्र पत्थर जो रबर की तरह बेहद लचीला!

हम कठोर मन वाले लोगों को पत्थर दिल इंसान कहते हैं. पत्थर हमेशा ही सख्त या कठोर का पर्यायवाची रहा है. मगर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा भी पत्थर है जो बिल्कुल भी सख्त नहीं है. जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही पत्थर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सख्त नहीं, बेहद लचीला है. पहली बार में देखने पर आपको वो रबर या किसी रस्सी जैसा लचीला लगेगा मगर हकीकत कुछ और ही है. चलिए आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी देते है.

इटाकोलुमाइट एक तरह का बलुआ पत्थर है. इस पत्थर की खासियत ये है कि अगर इसे स्ट्रिप यानी पट्टियों के आकार में काटा जाता है तो ये बेहद लचीला बन जाता है. हैरानी की बात ये है कि तब ये टूटता भी नहीं. पत्थर को ये नाम उस जगह से मिला है जहां इसे पहली बार पाया गया था. पहली बार ये ब्राजील के मिनास गेराइस में पाया गया था मगर अब ये दुनिया के कई हिस्सों में आसानी से मिल जाता है. इटाकोलुमाइट, जॉर्जिया, अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना, और भारत में हरियाणा के गांव कलियाना में भी पाया जाता है. ये रॉक कंस्ट्रक्शन के काम में भी इस्तेमाल होता है. इसके 1 सेंटीमीटर मोटी और 20 सेंटीमीटर लंबी प्लेट में ढालकर दीवारों या फर्श पर भी लगाने में इस्तेमाल किया जाता है. मगर जब इस पतली पट्टियों के आकार में काटा जाता है तब जाकर इस पत्थर का असली जादू नजर आता है. पत्थर इतना लचीला हो जाता है कि वैज्ञानिक भी लंबे समय से इसकी इस खूबी से आश्चर्यचकित हो जाते हैं.

आपको बता दें कि इटाकोलुमाइट के 30 या 60 सेंटीमीटर लंबी पट्टी को कोनों से पकड़ कर लटका दिया जाए तो वो अपने भार के कारण मुड़ जाएगा. कई लोग इसे जादू मानते हैं मगर ये महज विज्ञान के कारण होता है. पहले ऐसा माना जाता था कि ये पत्थर इसलिए लचीला होता है क्योंकि इसमें माइका मिला हुआ है. मगर असल बात ये है कि पत्थर की सरंध्रता के कारण ऐसा मूवमेंट होता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button