main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ

विकास कांड में जय की भूमिका, एमएलए पास की जाँच की मांग

लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने विकास दूबे मामले की शुरुआत करने में जय वाजपेयी की भूमिका की जाँच की मांग की है,उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जय वाजपेयी 01 तथा 02 जुलाई 2020 को लखनऊ आया तथा नेताओं व अनंत देव सहित नौकरशाहों से मिलकर उन्हें राहुल तिवारी की घटना के बारे में बता कर विकास के खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा. 02 जुलाई को रात लगभग 08.30 बजे एक ताकतवर अफसर द्वारा एसएसपी कानपुर नगर को फोन कर विकास दूबे पर “कठोर कार्यवाही” करने का आदेश दिए गया, जिस पर एसएसपी ने सीओ देवेन्द्र मिश्रा तथा अन्य को विकास पर “कठोर कार्यवाही” के आदेश दिए. इसके बाद रात 11.52 बजे राहुल तिवारी का एफआईआर दर्ज किया गया व उसके 26 मिनट बाद भारी पुलिस फोर्स 03 जुलाई रात 0.28 बजे विकास दूबे पर कार्यवाही को निकल गयी, जिसके बाद यह हादसा हुआ,नूतन ने जय वाजपेयी के 01 तथा 02 जुलाई 2020 को लखनऊ में मिलने वालों के संबंध में तथा 02 जुलाई की रात एसएसपी कानपुर को फोन करने वाले अफसरों के संबंध में जाँच की मांग की है, इसी बीच आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने जय वाजपेयी की चकरपुर, कानपुर निवासी राहुल सिंह के नाम दर्ज गाड़ी संख्या यूपी 78 ईडब्ल्यू 7070 को विधान सभा के लिए मिले विधायक पास संख्या 0828 की जाँच की मांग की है. मुख्य सचिव व डीजीपी, यूपी को भेजे पत्र में अमिताभ ने कहा कि एक बाहरी आदमी को इस प्रकार विधायक पास मिलना एक गंभीर प्रकरण के साथ विधान सभा की सुरक्षा से भी जुड़ा है. अत: उन्होंने प्रकरण की जाँच कराते हुए दोषी अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button