लखनऊ
विकलांग को दी ट्राई साइकिल
बीकेटी लखनऊ, । गरीबों की हर संभव मदद करने एवं उनकी समस्याओं की निजात देने के लिए हर समय मदद के लिए तत्पर तैयार रहते हैं ऐसे नेक इमानदार कर्मठ और दरिया दिल व्यक्तिय की हमेशा प्रशंसा के काबिल होते हैं, यही नहीं इससे पहले भी कई गरीब महिलाओं, बुजुर्गों एवं बेटियों की शादी से संबंधित समस्याओं से उभारने के लिए उनसे मुलाकात करते रहते हैं। दिन बुधवार को नगर पंचायत बख्शी का तालाब लखनऊ के अंतर्गत वार्ड संख्या 15 रूदही निवासी सत्यपाल पुत्र छोटेलाल जो की विकलांग है जिसकी सूचना नगर पंचायत बीकेटी के चेयरमैन अरुण सिंह उर्फ गप्पू को मिली सूचना मिलते ही सत्यपाल को एक ट्राई साइकिल एक जैकेट प्रदान की और आगे हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर साथ में उमेश सिंह, मान सिंह, सुधाकर अवस्थी, राजकुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, इतेंद्र सिंह चौहान, शिव बहादुर सिंह शेरा आदि लोग उपस्थित रहे।