लाइफस्टाइल

वास्तु के अनुसार वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को गलती से भी न दें ये 5 उपहार

वैलेंटाइन डे : जिंदगी की भागदौड़ में फुर्सत का वो पल शायद ही हर व्यक्ति को मिलता हो जब वो अपने दिल की बात अपने पार्टनर से कह पाता हो। ऐसे में रिश्ते की गर्माहट और प्यार बनाए रखने के लिए वैलेंटाइन डे का दिन आता है। इस दिन लव बर्ड्स अपने व्यस्त समय में से कुछ पल सुकून के निकालकर अपने पार्टनर से मिलने आते हैं। वैलेंटाइन डे वो खास दिन है जो हर प्यार करने वाले को यह अहसास करवाता है कि पार्टनर के लिए दिल में छिपे प्यार का इजहार करने का समय आ गया है, थोड़ा वक्त निकालिए। अपनी फीलिंग को बयां करने के लिए कई लोग गिफ्ट का सहारा भी लेते हैं। पर क्या आप जानते हैं वास्तु के अनुसार कई ऐसे गिफ्ट्स हैं जिन्हें आपको अपने पार्टनर को देने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं इनके बारे में।

वैलेंटाइन डे पर भूलकर भी अपने पार्टनर को न दें ये गिफ्ट्स
डूबते हुए जहाज की फोटो-
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी किसी व्यक्ति को डूबते हुए जहाज की मूर्ति उपहार में न दें और न किसी से लें। इस तरह की मूर्ति या फोटो घर में रखना अशुभ फल देता है। ऐसा करने से उपहार लेना वाले व्यक्ति को आर्थिक नुकसान या फिर आर्थिक तरक्की में बाधा का सामना करना पड़ सकता है।

काले वस्त्र-
वास्तु शास्त्र कहता है कि कभी भी उपहार में किसी व्यक्ति को काले वस्त्र नहीं देने चाहिए। यदि कोई व्यक्ति अनजाने में आपको इस रंग के कपड़े उपहार में देता है तो यह दुःख, कष्ट और पीड़ा का कारण बन सकता है।

जूते –
भले ही आपकी गर्लफ्रेंड फैशनेबल जूते पहनने की शौकीन हो लेकिन भूलकर भी उसे जूते उपहार में दें। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि जूते उपहार में देना जुदाई का प्रतीक माना जाता है

रुमाल –
ज्यादातर ये बात सभी लोग जानते हैं कि कभी भी किसी व्यक्ति को उपहार में रुमाल नहीं देना चाहिए। अगर आप इसका कारण नहीं जानते तो आपको बता दें कि उपहार में रुमाल देना दुख का कारण माना गया है। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने की संभावना बनी रहती है।
घड़ी-
बहुत से लोग उपहार में घड़ी देते हैं जबकि घड़ी उपहार में देना जीवन की प्रगति को रोकने समान माना गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button