वालीबॉल महिला प्लेयर का तालिबान ने सिर कलम किया

काबुल. अफगानिस्तान से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि तालिबान के लड़ाकों ने देश की जूनियर महिला वालीबॉल टीम की प्लेयर का सिर कलम कर दिया है.
एक इंटरव्यू में टीम कोच सुराया अफजाली ने बताया कि महजबीन हकीमी नाम की एक महिला खिलाड़ी को तालिबान ने अक्टूबर में मार डाला था, लेकिन किसी को भी इस भीषण हत्याकांड के बारे में पता नहीं चला, क्योंकि विद्रोहियों ने उसके परिवार को इसका खुलासा न करने की धमकी दी थी.
महजबीन अशरफ गनी सरकार के पतन से पहले काबुल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन वॉलीबॉल क्लब के लिए खेलती थी. वह क्लब के स्टार खिलाड़ियों में से एक थी. कुछ दिनों पहले उसके कटे हुए सिर और खून से लथपथ शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं. अफगान महिला राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम के कोच ने कहा कि अगस्त में तालिबान के पूर्ण नियंत्रण से पहले टीम के केवल दो खिलाड़ी देश से भागने में सफल हो पाए थे. महजबीन हकीमी उन कई अन्य बदनसीब खिलाड़ियों में शामिल थीं, जो भागने में नाकाम रहीं.
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने महिला एथलीटों की पहचान करने और उनको निशाना बनाना शुरू कर दिया है. अफजाली ने दावा किया कि आतंकवादी अफगान महिला वॉलीबॉल टीम के सदस्यों की तलाश तेज कर दी है. वह ऐसी प्लेयर्स को ढूंढ रहे हैं, जिन्होंने विदेशी और घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लिया. अफजाली ने फारसी इंडिपेंडेंट को बताया, “वॉलीबॉल टीम के सभी खिलाड़ी और बाकी महिला एथलीट बुरी स्थिति में हैं. वह खौफ में जी रहे हैं1 हर किसी को भागने और भूमिगत रहने के लिए मजबूर किया गया है.”