उत्तर प्रदेश
वाराणसी में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर करीब 403 किलो गांजा बरामद किया
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सिगरा और चेतगंज पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए अंधरापुल के पास से चार महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 403.06 किलो गांजा बरामद किया।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी ओडिशा से यह गांजा कम्बल में छिपाकर वाराणसी लाये थे। इन आरोपियों को अंधरापुल स्थित शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, जब्त किये गए गांजे की अनुमानित कीमत 80 लाख से एक करोड़ रुपये तक हो सकती है। गिरफ्तार किए गए नौ तस्करों में चार महिलाएं शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से सड़क मार्ग से वाराणसी पहुंचे थे और नोएडा एवं गाजियाबाद में गांजे की तस्करी करते थे।
पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है। साथ ही गाजियाबाद पुलिस को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है।