main slideअंतराष्ट्रीय

वायुसेना प्रमुख धनोआ का कमांडर्स को निर्देश- एयरबेस पर पूरी तैयारी रखें और सतर्क रहें !!

  • धनोआ ने कहा- सेना के ऑपरेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने जरूरत
  • उन्होंने सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए वेस्टर्न एयर कमांड की सराहना की

नई दिल्ली. सीमा पार से किसी संभावित गतिविधि को देखते हुए वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने शुक्रवार को अपने सभी कमांडरों को अधिक सतर्क रहने और एयरबेस में तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए। दो दिवसीय वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडरों के सम्मेलन में एयर चीफ मार्शल ने यह बात कही।

वायुसेना प्रमुख ने कहा, “सेना के ऑपरेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने और इसके मानव संसाधन को लगातार चलायमान रखने की आवश्यकता है। इसके साथ ही वायुसेना को अधिक ताकतवर बनने और एक स्थान से त्वरित आगे बढ़ने के लिए नई तकनीक को अपनाने की भी जरूरत है।”

सेना प्रमुख ने सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक करने सराहना की
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि भविष्य में किसी भी संभावित संघर्ष और आम लोगों तक सहायता पहुंचाने को लेकर वेस्टर्न एयर कमांड की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए कमांड की त्वरित प्रतिक्रिया और कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कमांडरों को सलाह दी कि वे अपने ऑपरेशनल योजनाओं और ट्रेनिंग को लगातार दोहराएं और विभिन्न अभ्यासों तथा हालिया अभियानों के दौरान सीखी गई बातों को भी याद रखें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button