main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
वायुसेना के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर उत्तर प्रदेश के कानपुर में चकेरी की मवैया चौकी पर तैनात भारतीय वायुसेना के एक जवान ने अपनी इंसास राइफल से खुद को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। चकेरी थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि केरल के रहने वाले वायु सैन्य कर्मी विनिल पी. पाथरोब (29) चकेरी की मवैयया चौकी पर तैनात थे और सोमवार को उन्होंने खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उनके साथी कर्मी घटनास्थल की ओर दौड़े तो वहां उन्हें खून से लथपथ पाया। पुलिस के अनुसार अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। उनके परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है।