main slideअपराधदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

सीडीएस: निष्पक्ष जांच जारी, गलती जल्द पता चलेगी: वायुसेना प्रमुख

नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शनिवार को तेलंगाना के दुंदिगल में स्थित एयरफोर्स एकेडमी की ग्रैजुएशन परेड में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को याद किया। चौधरी ने कहा कि वे जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 सैनिकों के निधन पर दुखी हैं। हादसे की निष्पक्ष जांच जारी है और जल्द ही गलतियों का पता चल जाएगा। उन्होंने एकेडमी में परेड के लिए मौजूद युवाओं से कहा कि वायुसेना को आपके जैसे तेजतर्रार अधिकारियों की जरूरत है, जो इस विरासत को आगे ले जा सकें।

मस्जिद और चर्च में जाने के लिए है एक ही दरवाजा!

सीडीएस रावत के दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-17 वी5 चापर को लेकर बिठाई गई कोर्ट आफ इंक्वयारी पर एयरफोर्स चीफ ने कहा, कोर्ट आफ इंक्वायरी की जा रही है, वरिष्ठ अधिकारी मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में हर पहलू को देखा जा रहा है। तकनीकी खघ्राबी या जिस भी कारण से दुर्घटना हुई ये जांच की प्रक्रिया के बाद सामने आ जाएगा।

फ्रांस की ओर से राफेल फाइटर जेट की सप्लाई को लेकर एयर चीफ मार्शल ने कहा, 36 राफेल का कान्ट्रैक्ट था जिसमें 32 राफेल आ चुके हैं। बचे हुए 4 में 3 एयरक्राफ्ट फरवरी में आयेंगे और आखिरी एयरक्राफ्ट के कुछ ट्रायल बाकी है जो खत्म होने के बाद आएंगे।
दरअसल, बीते 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में हेलीकाप्टर में सवार देश के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 12 जवानों का निधन हो गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button