राष्ट्रीय
वाइस एडमिरल आर हरि कुमार होंगे अगले नौसेना प्रमुख

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है. वे वर्तमान चीफ एडमिरल करमबीर सिंह की जगह लेंगे, जो 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. हरि कुमार वर्तमान में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ हैं.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “सरकार ने वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार, जो वर्तमान में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ हैं, को 30 नवंबर से अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है.”
लगभग 39 सालों की अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान, वाइस एडमिरल ने विभिन्न कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में काम किया है. वाइस एडमिरल कुमार की समुद्री कमान में आईएनएस निशंक, मिसाइल कार्वेट, आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस रणवीर शामिल हैं.