मनोरंजन

वड़ापाव और जलेबी की याद में अलाया के लिए डायटिंग हुई मुश्किल

 

मुंबई । अभिनेत्री अलाया एफ ने गुरुवार को अपने प्रशंसकों के सामने इस बात का खुलासा किया कि वड़ा पाव और जलेबी के चलते उन्हें डायटिंग करने में परेशानी हो रही है। अलाया ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जहां वह अपने क्रू से यह कहते नजर आ रही हैं कि उन्हें सेट पर जलेबी और वड़ा पाव सर्व न करें। कुछ देर बाद वह खुद इन लजीज पकवानों का स्वाद चखती नजर आ रही हैं। वह इसके कैप्शन में लिखती हैं, क्या कहूं मैं? वड़ा पाव और जलेबियों के आसपास डाइटिंग करना मुश्किल है। सेट पर पर्दे के पीछे की कुछ मस्ती। अलाया ने पिछले साल जवानी जानेमन से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह हाल ही में म्यूजिक वीडियो आजा सजेया में नजर आईं, जिसे पुनीत मल्होत्रा ने निर्देशित किया था।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button