लड़ाई के दौरान पड़ा था जोरदार मुक्का फूट गया महिला का ब्रेस्ट!

ब्राजील के शहर मनौस से एक बेहद शॉकिंग मामला सामने आया. यहां एक रेस्त्रां के बाहर तीन महिलाओं के बीच घमासान लड़ाई शुरू हो गई. इसके बाद अचानक इनमें से एक महिला का ब्रेस्ट फूट गया. दरअसल, इस महिला ने अपना ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया था.
आज के जमाने में कई लोग कॉस्मेटिक सर्जरी करवाते हैं. इनमें महिलाएं सबसे ज्यादा दिलचस्पी लेती हैं. कई तरह के कॉस्मेटिक सर्जरी महिलाएं करवाती हैं. पहले जहां महिलाएं सिर्फ चेहरे पर ध्यान देती थी, वहीं अब तो ब्रेस्ट और बट इम्प्लांट काफी नॉर्मल हो गया है. लेकिन इंप्लांट करवाना कई बार खतरनाक होता है. हाल ही में ब्राजील से एक शॉकिंग केस सामने आया. यहां एक महिला का ब्रेस्ट अचानक फूट गया. ऐसा लड़ाई के दौरान दूसरी महिला द्वारा ब्रेस्ट पर पड़े 1 मुक्के के कारण हुआ.
जानकारी के मुताबिक़, ये हादसा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तमारा सैंटोस के साथ हुआ. इस इंटरनेट स्टार ने हाल ही में ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया था. घटना वाले दिन तमारा ब्राजील के मनौस में एक रेस्त्रां में डिनर करने गई थी. अचानक वहां उसकी बहस तीन बहनों के साथ हो गई. ये बहस किस बात पर हुई, उसकी किसी को जानकारी नहीं है. लेकिन लड़ाई हाथा-पाई तक पहुंच गई. इसके बाद तीनों बहनें तमारा को पीटने लगी.
हाथपाई के दौरान एक महिला ने तमारा की छाती पर घुसा मार दिया. इससे उसके बूब इम्प्लांट पर चोट लगी और उसका ब्रेस्ट फूट गया. जिन बहनों ने तमारा पर हमला किया, उनकी पहचान हो गई है. हालांकि, अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि लड़ाई की शुरुआत किसने की थी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें कई लोगों को जमा होकर लड़ाई देखते हुए रिकॉर्ड किया गया. लेकिन भीड़ में से कोई भी उन्हें रोकने नहीं आया.