लाइफस्टाइल

लड़के ने ‘बेवफा’ गर्लफ्रेंड के घर के आगे से निकाली बारात

भारत में शादी का सीजन शुरू . कई दिनों से रुके शादी-ब्याह के फंक्शन अब शुरू होने वाले हैं. ऐसे में आपको भी अपने आसपास से निकलती बारात देखने का मौका मिल जाएगा. शादी का सीजन शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर शादियों के वीडियोज शेयर होने शुरू हो गए हैं. इसमें कुछ तो बेहद मजेदार हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर शेयर किया जा रहा है.

इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर बारात का ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक मोहल्ले के आगे से निकलती बारात दिखाई दे रही है. इसमें कई गाड़ियों में सवार बाराती डांस और गाना गाते नजर आए. वीडियो में बाराती इमरान खान के गाने- बेवफा निकली हाए तू पर डांस करते हुए मोहल्ले से गुजरे. इस दौरान लड़के के दोस्तों ने जमकर डांस किया. बताया जा रहा है कि ये बारात दूल्हे की प्रेमिका के घर के बाहर से निकाली गई थी.

प्यार में धोखा खाए शख्स ने अपनी बारात एक्स के घर के बाहर से ऐसे निकाली. ये वीडियो काफी पुराना है. कई सालों से इसे शेयर किया जा रहा है. अब जब एक बार फिर शादी का सीजन आने वाला है तो इसे जमकर शेयर किया जा रहा है.

लोगों को अपनी बेवफा प्रेमिका को सबक सिखाने का शख्स का ये तरीका काफी पसंद आया. बाराती जोर से बेवफा निकली हाए तू गाना गाते सुनाई दिए. साथ ही इसपर जमकर परफॉर्म किया. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. साथ ही इसपर कई मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button