राज्य
लोढ़ा कमेटी का खामियाजा भुगत रहा है भारतीय बोर्ड, दुनिया अब हमें बर्बाद बता रही है- BCCI चेयरमैन अनुराग ने कहा
जयपुर.आईसीसी-बीसीसीआई के बीच तनातनी बढ़ी हुई है। मुद्दा पैसों से लेकर रुतबे तक का है। बीसीसीआई प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर का दावा है, ”लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के कारण ही आईसीसी आंखें दिखा रही है। दुनियाभर के जो देश कल तक हमारी बात सुनकर नीतियां बनाते थे, आज वे कह रहे हैं कि भारतीय बोर्ड तो तबाह हो गया है। अब उनकी क्यों सुनें? और ये सब तब हो रहा है जब आईसीसी के चेयरमैन भारतीय ही हैं।” दरअसल, आईसीसी और बीसीसीआई, दोनों के प्रेसिडेंट एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।भास्कर में एक साथ पढ़िए दोनों की दलीलें और दावे…
Q- बीसीसीआई लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट से इतना नाराज क्यों हैं?
A- उनकी सिफारिशों पर हमें गंभीर आपत्तियां हैं। आप वन स्टेट-वन बोर्ड को ही लीजिए। लोढ़ा कमेटी ने कहा- 3 साल के कार्यकाल के बाद 3 साल का ब्रेक। हमने तो पहली बार सुना है कि किसी संगठन में ऐसा होता हो। इससे तो बोर्ड में नेतृत्व क्षमता ही खत्म हो जाएगी। बहुत बड़ा नुकसान होगा।
Q- नुकसान क्या हो जाएगा?
A- क्रिकेट की दुनिया में अाज ग्लोबल लीडर के रूप में भारत का दबदबा है। इन सिफारिशों से हम उसे भी खत्म करने पर तुले हैं। कहीं ये होता है क्या कि 3 साल के लिए कोई आईएएस अफसर बने और फिर वो 3 साल का कूलिंग आॅफ पीरियड ले। कोई 3 साल के लिए सांसद बने और फिर कूलिंग आॅफ पीरियड ले। देखिए, लीडरशिप वर्षों के अनुभव के बाद ही खड़ी होती है। तब दुनिया उसको रिकग्नाइज करती है।
Q- क्या लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट राज्य संघों पर लागू होगी?
A- यह राज्यों के लिए नहीं, पहले बीसीसीआई के लिए है। बोर्ड ने उसे चुनौती दे रखी है।
Q- कमेटी ने 15 नवंबर तक चुनाव कराने को कहा है। हो पाएगा?
A- इन सब मुद्दों पर बात करने के लिए बीसीसीआई की एजीएम 21 सितंबर को मुंबई में रखी गई है। बोर्ड उसी समय निर्णय लेगा कि करना क्या है। इसके साथ ही लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को चैलेंज करते हुए हमने रिव्यू पिटीशन दायर कर दी है। जस्टिस काटजू ने भी विस्तृत फीडबैक दिया है।
Q- राजस्थान का एसोसिएशन निलंबित है। क्या 15 नवंबर को वहां चुनाव होंगे?
A- नहीं। बोर्ड का पुराना निर्णय है कि अगर ललित मोदी प्रेसिडेंट है तो आरसीए सस्पेंड ही रहेगा।
Q- चर्चा है कि ललित के बेटे आरसीए चुनाव लड़ेंगे। ऐसा हुआ तो बोर्ड का क्या रुख रहेगा?
A- इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जब वो समय आएगा, तब बोर्ड फैसला करेगा।
Q-राजस्थान में आईपीएल और इंटरनेशनल मैच बंद है…।
A- बोर्ड राजस्थान का नुकसान नहीं चाहता। पर ये आरसीए को तय करना है। वो अपने बोर्ड जिसके साथ उसका एफिलिएशन है, उसके खिलाफ कदम उठाएंगे तो प्रदेश का नुकसान तो होगा। वो गलती सुधारें। राजस्थान इस बार फिर इंटरनेशनल मैच और आईपीएल का आयोजन करे।
A- बोर्ड राजस्थान का नुकसान नहीं चाहता। पर ये आरसीए को तय करना है। वो अपने बोर्ड जिसके साथ उसका एफिलिएशन है, उसके खिलाफ कदम उठाएंगे तो प्रदेश का नुकसान तो होगा। वो गलती सुधारें। राजस्थान इस बार फिर इंटरनेशनल मैच और आईपीएल का आयोजन करे।
क्यों चर्चा में है आरसीए और मोदी
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बेटे रुचिर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) में लाए जाने की चर्चा इन दिनों जोरों पर हैं। इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर ने साफ किया है कि भले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक 15 नवंबर तक देश में क्रिकेट संघों के चुनाव कराए जाएं, लेकिन ललित मोदी जब तक आरसीए से जुड़े रहेंगे, वहां चुनाव नहीं होंगे।
मनी लॉन्ड्रिंग में आरोपी हैं ललित मोदी
– ललित मोदी बीसीसीआई में साल 2005 से 2010 तक वाइस प्रेसिडेंट रहे।
– देश में आईपीएल के जन्मदाता भी ललित मोदी थे। वे 2008 से 2010 तक आईपीएल के चेयरमैन और कमिश्नर रहे।
– साल 2010 में मोदी पर आईपीएल संचालन में पैसों की गड़बड़ी का आरोप लगा।