मनोरंजन

लोगों को बर्दाश्त नहीं महिला की खूबसूरती

दुनियाभर में फैली बेरोजगारी की कई वजहें सामने आती रहती हैं. हाल ही में एमी कुप्स नामक एक मॉडल ने अपनी बेरोजगारी की सबसे अनोखी वजह बताई है. मॉडल एमी कुप्स को उनकी खूबसूरती और हॉटनेस की वजह से नौकरी नहीं मिल रही है.
नॉर्थ कैरोलिना की रहने वाली मॉडल एमी कुप्स फिलहाल बेरोजगार हैं. पिछले कुछ सालों से वे अच्छी नौकरी की तलाश में हैं लेकिन हर इंटरव्यू के बाद वे मायूस हो जाती हैं. उन्हें किसी भी सेक्टर में नौकरी नहीं मिल रही है. इसकी अजीब वजह जानकर आपको हैरानी जरूर होगी.
ऐसा नहीं है कि एमी कुप्स ने कभी नौकरी की ही नहीं. कुछ साल पहले तक वे एक टीचर की सम्मानित कर रही थीं. फिर लोगों को पता चला कि मॉडल हैं और उसके बाद उनकी अच्छी-भली नौकरी चली गई.

एमी कुप्स के मुताबिक, बीते कुछ सालों में वे जहां भी इंटरव्यू के लिए गईं, लोग उन्हें सिर्फ घूरते ही रहे. उनका कहना है कि उनकी खूबसूरती और हॉटनेस के कारण मर्द उन्हें देखकर नर्वस हो जाते हैं और इसलिए ही उन्हें कहीं भी नौकरी ) नहीं मिल पा रही है.

एमी कुप्स इस बात से बहुत खफा हैं कि उनकी खूबसूरती ही उनके करियर की सबसे बड़ी बाधा बन गई है. अब तक वे हेल्थ सेक्टर इंश्योरेंस , रीटेल स्टोर्स और कार मार्केटिंग जैसे सेक्टर्स में इंटरव्यू दे चुकी हैं लेकिन हर जगह से निराशा ही हाथ लगी है.
जहां एक तरफ एमी कुप्स नौकरी न लग पाने के कारण परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ Model की मदद से अच्छी-खासी कमाई भी कर रही हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button