main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

लोको पॉयलेट, गार्ड रनिंग रूम के उन्नयीकरण की दिशा में विविध कार्यो का संपादन

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा उन्नयीकरण, विकास एवं प्रगति कार्यो के अंतर्गत मंडल के लखनऊ स्टेशन स्थित चारबाग एवं आलमनगर स्टेशनो के लोको पॉयलेट, गार्ड रनिंग रूम के उन्नयीकरण एवं सौदर्यीकरण की दिशा में अनेक कार्यो का सम्पादन करते हुए इन्हें एक नया रूप प्रदान किया गया है, इन विविध कार्यो के अंतर्गत कोविड-19 के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का विधिवत पालन करते हुए इन उन्नयन कार्यो में भी इन निर्देशों का समावेश किया गया है, रनिंग रूम की बाह्य दीवारों का सौन्दर्यीकरण करते हुए इन पर स्वच्छता ,संरक्षा ,सुरक्षा, इको -ग्रीन, प्रदूषण की रोकथाम, कोरोना से जंग और बचाव,आरोग्य सेतु एवं जल संचयन सम्बन्धी विषयो पर आधारित स्लोगन लिखकर कर्मचारियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है, इसके अतिरिक्त रनिंग रूम की आतंरिक व्यवस्था के अंतर्गत कर्मचारियों के आने एवं जाने के समय नियमित सेनेटाईजेशन, हैण्ड- फ्री डिसपेंसर, थर्मल स्क्रीनिंग की नियमित व्यवस्था करते हुए कर्मचारियों के विश्राम कक्षों में बेडो को सीमित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है इसके अतिरिक्त समस्त रनिंग रूम के अन्दर एवं बाहर का परिसर, भोजन कक्ष शौचालय एवं समस्त कक्षों इत्यादि की स्वच्छता एवं साफ-सफाई का विशेष प्रबंध किया गया है एवं भोजन कक्ष में भोजन बनाने की व्यवस्था के अंतर्गत भी पूर्ण स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंस इत्यादि का ध्यान रखते हुए भोजन तैयार करने का कार्य किया जाता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button