लॉक डाउन लगने के अंदेशे से घबराए लोग बाजारो में बढ़ गई भीड़
सोशल मीडिया पर वायरल हुई 15 दिनों के लॉक डाउन की खबर
लखनऊ। बुधवार को दोपहर सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश में 16 से 31 जुलाई तक सख्त लॉक डाउन लागू होने का मैसेज वायरल होते ही तमाम लोग अपने अपने घरों से निकल कर बाजारो की तरफ खरीददारी के लिए निकल पड़े। सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुआ था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी टीम 11 के साथ मीटिंग कर 16 जुलाई से 31 जुलाई तक सख्त लॉक डाउन पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए रणनीति बना रहे है हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हुई मैसेज में ये खबर सूत्रों से मिली जानकारी पर आधारित बताई जा रही थी। सख्त लॉक डाउन लागू होने वाले इसं मैसेज के बाद दुकानों और बाजार में अचानक खरीदारों की भीड़ बढ़ गई । 15 दिनों तक सख्त लॉक डाउन की खबर को जनता ने गम्भीरता से लिया तमाम लोगो ने रोज मर्रा की जरूरत के सामानों की जम कर खरीदारी कर डाली। कुछ घण्टो तक वायरल हुई मैसेज के बाद ये मैसेज वायरल हुआ कि सरकार द्वारा पहले दिया गया सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को लॉक डाउन का आदेश ही लागू रहेगा 16 से 31 जुलाई तक लॉक डाउन लागू किये जाने का कोई आदेश सरकार द्वारा जारी नही किया गया है। 68 दिनों का लॉक डाउन झेल चुकी जनता पहले ही परेशान थी कि उत्तर प्रदेश में 15 दिनों का लॉक डाउन लागू किए जाने की खबर सुन कर जनता परेशान हो गई। देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है पिछले एक सप्ताह के दौरान शहर लखनऊ में ही कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे है इस दौरान कई पुलिस कर्मी और कई नगर निगम कर्मियों और कई पत्रकारों के संक्रमित होने की खबरों ने लोगो की चिंता बढा दी। क्योंकि कोरोना काल में पुलिस कर्मियों चिकित्सको नगर निगम कर्मियों और मीडिया कर्मियों की अहम भूमिका रही है ऐसे में कोरोना काल मे डाक्टरो, पुलिस कर्मियों, नगर निगम कर्मियों और मीडिया कर्मियों में संक्रमण फैलना गम्भीर है। देखने मे आ रहा है कि सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी की गई गाइड लाइन की भी तमाम लोग धज्जियां उड़ा रहे है कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य किये गए मास्क को भी तमाम लोग नजर अंदाज कर रहे है ।
शहर लखनऊ की ही अगर बात करें तो पुलिस लगातार ऐसे लोगो पर जुर्माना ठोक कर उनके चालान भारी मात्रा में कर रही है जो बिना मास्क बिना हेलमेट के वाहन चलाते देखे जा रहे है लेकिन बावजूद इसके तमाम लोग ऐसे है जो न तो मास्क लगाए जाने के नियम को मान रहे है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग को ही महत्व दे रहे है। कोरोना ऐसा वायरस है जिसकी अभी कोई दवा नही है कोरोना से बचने के लिए सरकार की गाइड लाइन को अपनाना ही बेहतर है जरूरत है कि लोग कोरोना वायरस को रोकने के लिए मास्क लगा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और बिना किसी खास जरूरत के घर से न निकले।बुधवार की दोपहर सोशल मीडिया पर 15 दिनों के लिए लॉक डाउन लागू होने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ मुनाफा खोरो ने मौके का फायदा उठाया और कुछ चीजों पर दाम बढ़ा दिए। लॉक डाउन की खबर का फायदा कुछ सिगरेट और पान मसाले के दुकानदारों ने खूब उठाया सुबह तक जो कैप्टन सिगरेट की डिब्बी दुकानदार 65 रुपय की बेच रहे थे उस डिब्बे के दाम 5 रुपय अचानक बढ़ गए इसी तरह से पान मसाले के दामो में भी कुछ मौका परस्त दुकानदारों ने बढ़ोतरी कर मौके का फायदा उठा लिया।