लाल गुलाब लेकर शेर के बाड़े में कूदी महिला

न्यूयॉर्क :दुनिया में कई तरह के सनकी लोग रहते हैं. ये कब क्या कर दें इसका कोई ठिकाना नहीं है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही सनकी महिला की तस्वीरें वायरल हो रही है, जो एक शेर के प्यार में पागल हो चुकी है. इस महिला ने अपने प्यार के पागलपन में शेर के बाड़े में कूदने का फैसला किया. इसके बाद शेर के बेहद नजदीक जाकर उसने आइल लव यू और आई मिस यू भी कहा. ये अजीबोगरीब घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित ब्रोंक्स जू में हुई.
एक महिला अपने पति के साथ जू में घूमने आई थी. महिला ने लाल रंग के कपड़े पहने थे और उसके हाथ में लाल गुलाब थे. महिला ने अचानक शेर के बाड़े में छलांग लगा दी. इसके बाद उसने शेर के सामने प्यार का इजहार किया. इस घटना को खुद उसके पति ने रिकॉर्ड किया. महिला इस दौरान शेर को बार-बार आई लव यू कहती सुनाई दी.
उसकी बीवी को इस शेर से ख़ास लगाव है. इस कारण वो शेर के बाड़े में गुलाब के साथ कूदी थी. हालांकि, महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और उसे तुरंत बाहर निकाल लिया गया. घटना को लेकर चिड़ियाघर ने बताया कि महिला और शेर के बीच तार की दीवार थी. लेकिन फिर भी महिला पर एक्शन लिया गया है क्यूंकि उसने रूल्स तोड़े हैं. जिस बैरियर को महिला ने तोड़ा, वो भी मना था.
बात अगर इतिहास की करें, तो इस घटना ने 2019 में इसी चिड़ियाघर में हुई सेम इसी घटना की याद दिला दी. तब भी एक महिला इसी जगह पर शेर के बाड़े में कूद गई थी. कई लोग जिन्हें वो घटना याद है ने कहा कि ये वही महिला है. साथ ही इस बार कूदी महिला भी बार बार मैं फिर से मिलने आई हूं- कहती सुनाई दी. इससे भी कई लोग इस बात से सहमत नजर आए कि ये वही महिला है. फिलहाल महिला को पकड़ लिया गया है और मामले की जांच शुरू हो गई है. जा रहा है।