राज्य

लाठियों की पूजा के बाद कहा- ‘पैर तोड़ देंगे’

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में वेलेंटाइन डे मनाने को तैयार बैठे युवाओं और प्रेमी जोड़ों के लिए शिवसेना ने चेतावनी जारी की है. पार्टी की भोपाल इकाई से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उन सभी जोड़ों को पीटने की धमकी देते हुए सुधारने का दावा किया है.

राजधानी के कालिका शक्ति पीठ मंदिर में रविवार को शिवसेना के कार्यकर्ता लाठियों की पूजा करते देखे गए. युवाओं और ख़ासकर प्रेमी जोड़ों के नाम जारी की गई चेतावनी के तहत अगर कोई भी वेलेंटाइन्स डे मनाते हुए पाया गया तो उसके पैर तोड़ दिए जाएंगे.

इन कार्यकर्ताओं ने वेलेंटाइन डे का विरोध करने के लिए विशेष तैयारी की है. उन्होंने कहा कि वे वेलेंटाइन डे पर एक साथ मिले किसी भी जोड़े के खिलाफ उनका दस्ता ‘कार्रवाई’ करेंगा. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि वेलेंटाइन डे पश्चिमी देशों का त्योहार है जो पश्चिमी संस्कृति का प्रतीक है, इसलिए इसका हर हाल में विरोध किया जाएगा.
इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे किसी भी जोड़े को वेलेंटाइन डे मनाने से रोकने के लिए शहर के सभी पार्क समेत शहर में चप्पे चप्पे का चक्कर लगाएंगे.

शिवसेना की इस यूनिट ने पब, रेस्तरां, होटल संचालकों को भी सोमवार को किसी भी तरह के कार्यक्रम या स्पेशल डिस्काउंट देकर प्रेमी जोड़ों को अपने यहां बुलाने ये बिठाने से परहेज करने को कहा है. शिवसेना और हिंदुत्वादी संगठनों की चेतावनी के बाद इस बावत पुलिस से सुरक्षा मांगी गई है.

इस बीच एडिशनल डीसीपी राजेश भदौरिया ने कहा कि वैलेंटाइन डे पर लोगों को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सिविल ड्रेस में पुलिस पार्क, मॉल और पब जैसे विभिन्न स्थानों पर तैनात होगी. वहीं किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button