main slideप्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीय

‘लव जिहाद’ के बीच इस राज्य में है खास स्कीम

उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और हरियाणा जैसे भाजपा शासित राज्य जहां लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की तैयारी में है। एमपी सरकार ने तो अगले विधानसभा सत्र में इसे लाने की तैयारी कर ली है। वहीं, उत्तराखंड में भाजपा की सरकार दूसरे धर्म और जाति में शादी करने वाले जोड़ों को प्रोत्साहन स्वरूप 50 हजार रुपए दे रही है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि ये प्रोत्साहन राशि कानूनी रूप से पंजीकृत अंतरधार्मिक विवाह करने वाले सभी दंपत्तियों को दी जाती है। अंतरधार्मिक विवाह किसी मान्यता प्राप्त मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघरों में संपन्न होना चाहिए। अधिकारी ने बताया है कि अंतरजातीय विवाह करने पर प्रोत्साहन राशि पाने वले दंपत्ती में से पति या पत्नी, किसी एक का भारतीय संविधान के अनुच्छेद 341 के अनुसार अनुसूचित जाति का होना आवश्यक है।

टिहरी के जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि राष्ट्रीय एकता की भावना को जागृत रखने तथा समाज में एकता बनाए रखने के लिए अंतरजातीय एवं अंतरधार्मिक विवाह काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button