राज्य
ललित मोदी के दांव से BCCI हैरान: लंदन में बैठकर राजस्थान क्रिकेट में कराई बेटे की एंट्री

जयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की अलवर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में गुपचुप ताजपोशी करा ही दी। राजस्थान क्रिकेट में बेटे के जरिए ललित मोदी की इस तरह एंट्री होने से बीसीसीआई भी हैरान है। दिलचस्प यह है कि रुचिर को अलवर का प्रेसिडेंट बनाने के राज को आरसीए ने 20 दिनों तक सरकार से छुपाए रखा। सोमवार को भास्कर ने जब यह खुलासा किया था कि राजस्थान क्रिकेट में रुचिर मोदी की एंट्री हो गई है, तो आरसीए ने आनन-फानन में शाम को एलान किया कि अलवर से रुचिर मोदी अध्यक्ष बने हैं। तीन महीने से चल रही थी तैयारी…
– आरसीए के इस कदम से बीसीसीआई भी सकते में है। उसे उम्मीद नहीं थी कि ललित मोदी ऐसी गुगली फेंकेंगे। ललित मोदी के आरसीए अध्यक्ष बनने के बाद से ही बीसीसीआई ने आरसीए को सस्पेंड किया हुआ है।
– अब जब ललित मोदी ने अपने बेटे की क्रिकेट में एंट्री करा दी है, तो मोदी आरसीए की प्रेसिडेंट पोस्ट से इस्तीफा देंगे और नवंबर में अपने बेटे रुचिर को प्रेसिडेंट बनवा देंगे।
– इस कदम के बाद आरसीए और बीसीसीआई के बीच चल रह विवाद खत्म हो जाएगा, क्योंकि बीसीसीआई को ललित मोदी से दिक्क्त है, उनके बेटे से नहीं।
– मोदी ने जिस सीक्रेट तरीके से अलवर के रास्ते बेटे की एंट्री कराई, वह चर्चा में बना हुआ है। खेल मंत्री गजेंद्र सिंह भी स्वीकार कर रहे हैं कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। दूसरी ओर, इस पूरे खेल पर बीसीसीआई ने चुप्पी साधी हुई है।
– बता दें कि अलवर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव 22 अगस्त को हुए और नतीजा तुरंत बाद जारी करना था, लेकिन ऑफिशियल्स की लिस्ट पर साइन करने वाले और चुनाव में शामिल अफसर रविवार देर शाम तक यही कहते रहे कि उन्हें पता ही नहीं है। वे 20 दिन तक इसे छुपाए रहे।
– अब जब ललित मोदी ने अपने बेटे की क्रिकेट में एंट्री करा दी है, तो मोदी आरसीए की प्रेसिडेंट पोस्ट से इस्तीफा देंगे और नवंबर में अपने बेटे रुचिर को प्रेसिडेंट बनवा देंगे।
– इस कदम के बाद आरसीए और बीसीसीआई के बीच चल रह विवाद खत्म हो जाएगा, क्योंकि बीसीसीआई को ललित मोदी से दिक्क्त है, उनके बेटे से नहीं।
– मोदी ने जिस सीक्रेट तरीके से अलवर के रास्ते बेटे की एंट्री कराई, वह चर्चा में बना हुआ है। खेल मंत्री गजेंद्र सिंह भी स्वीकार कर रहे हैं कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। दूसरी ओर, इस पूरे खेल पर बीसीसीआई ने चुप्पी साधी हुई है।
– बता दें कि अलवर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव 22 अगस्त को हुए और नतीजा तुरंत बाद जारी करना था, लेकिन ऑफिशियल्स की लिस्ट पर साइन करने वाले और चुनाव में शामिल अफसर रविवार देर शाम तक यही कहते रहे कि उन्हें पता ही नहीं है। वे 20 दिन तक इसे छुपाए रहे।
3 महीने से चल रही थी तैयारी, दुबई में मोदी ने तैयार किया रोडमैप
– रुचिर इस साल 20 जुलाई को अचानक आरसीए के दफ्तर पहुंचे थे। तभी से उनके राजस्थान की क्रिकेट सिसायत में एक्टिव होने की अटकलें शुरू हो गई थीं। हालांकि, उस समय सभी ने यह कहा था कि रुचिर यूं ही दफ्तर में आ गए।
– इसके बाद ललित मोदी ने हाल ही दुबई में एक मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में भी रुचिर को राजस्थान क्रिकेट की सियासत सौंपने की जमीन तैयार की गई।
– मौजूदा समय में संख्या बल में भी मोदी गुट हावी है। यही कारण था कि आमीन पठान गुट को समझौता करते हुए हाथ खींचने पड़े थे और सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज सुधा मिश्रा ने ललित मोदी को सत्तासीन करने का फैसला दिया था और कोर्ट को आरसीए के ताले खोलने पड़े थे।
– रुचिर इस साल 20 जुलाई को अचानक आरसीए के दफ्तर पहुंचे थे। तभी से उनके राजस्थान की क्रिकेट सिसायत में एक्टिव होने की अटकलें शुरू हो गई थीं। हालांकि, उस समय सभी ने यह कहा था कि रुचिर यूं ही दफ्तर में आ गए।
– इसके बाद ललित मोदी ने हाल ही दुबई में एक मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में भी रुचिर को राजस्थान क्रिकेट की सियासत सौंपने की जमीन तैयार की गई।
– मौजूदा समय में संख्या बल में भी मोदी गुट हावी है। यही कारण था कि आमीन पठान गुट को समझौता करते हुए हाथ खींचने पड़े थे और सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज सुधा मिश्रा ने ललित मोदी को सत्तासीन करने का फैसला दिया था और कोर्ट को आरसीए के ताले खोलने पड़े थे।
मोदी लंदन में बैठे-बैठे बने थे अध्यक्ष, बेटा अलवर में नहीं था
– यह 13 अगस्त, 2014 की बात है। ललित मोदी लंदन में थे। उन्होंने वहां बैठे-बैठे ही नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ लिया था।
– ऐसा ही कुछ 22 अगस्त, 2016 को हुआ। ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी को जब अलवर जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुना गया, तब वे भी अलवर में नहीं थे।
– यह 13 अगस्त, 2014 की बात है। ललित मोदी लंदन में थे। उन्होंने वहां बैठे-बैठे ही नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ लिया था।
– ऐसा ही कुछ 22 अगस्त, 2016 को हुआ। ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी को जब अलवर जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुना गया, तब वे भी अलवर में नहीं थे।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी हैं ललित मोदी
– ललित मोदी बीसीसीआई में 2005 से 2010 तक वाइस प्रेसिडेंट रहे।
– आईपीएल की शुरुआत भी ललित मोदी ने ही कराई। वे 2008 से 2010 तक आईपीएल के चेयरमैन और कमिश्नर रहे।
– 2010 में मोदी पर आईपीएल में फाइनेंशियल गड़बड़ी का आरोप लगा। तब से वे लंदन में हैं।
– ललित मोदी बीसीसीआई में 2005 से 2010 तक वाइस प्रेसिडेंट रहे।
– आईपीएल की शुरुआत भी ललित मोदी ने ही कराई। वे 2008 से 2010 तक आईपीएल के चेयरमैन और कमिश्नर रहे।
– 2010 में मोदी पर आईपीएल में फाइनेंशियल गड़बड़ी का आरोप लगा। तब से वे लंदन में हैं।