लता मंगेशकर को दिलीप कुमार मानते थे अपनी छोटी बहन…

सायरा बानो , लता मंगेशकर को अपने परिवार का सदस्य मानती थीं. एक्ट्रेस के दिवंगत पति और महान एक्टर दिलीप कुमार लता मंगेशकर को अपनी छोटी बहन की तरह मानते थे. सायरा बानो ने लता जी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से लगातार उनकी सेहत के बारे में पता कर रही थीं. वे लता जी और दिलीप कुमार के कुछ यादगार किस्से भी शेयर करती हैं.
सायरा बानो कहती हैं, ‘मेरे लिए यह एक बुरा दिन है. मैं पिछले महीने उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनकी खबर रख रही थी. मैं उनकी भतीजी रचना के संपर्क में हूं. मैंने रचना से आज सुबह आखिरी बार बात की थी और उन्होंने कहा था कि लता जी की हालत नाजुक है, लेकिन वे ठीक हैं. दुर्भाग्य से उनका सुबह निधन हो गया.’
वे आगे बताती हैं, ‘लता जी हमारे लिए परिवार की तरह थीं. दिलीप साहब ने अपनी छोटी बहन को खो दिया. दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करते थे. वे हमारे घर आती रहती थीं. जब भी वे घर आती थीं तो ऐसा लगता था कि हमारे बीच परिवार का कोई सदस्य आ गया है.’
लता जी जमीन से जुड़ी इंसान थीं सायरा बानो लता जी की शख्सियत को लेकर कहती हैं, ‘वे बेहद अद्भुत और जमीन से जुड़ी इंसान रही हैं. हमने कभी महसूस नहीं किया कि वे ‘लता मंगेशकर’ थीं. वे हमेशा आती थीं जब कोई नहीं होता था, क्योंकि वे एक ही समय में बहुत सारे लोगों के साथ मिलना पसंद नहीं करती थीं.’
देवर-भाभी के अवैध संबंध से नाराज पति ने की हत्या …
लता मंगेशकर दिलीप कुमार के साथ मनाती थीं रक्षा बंधन – दिलीप कुमार के साथ लता जी की खूबसूरत यादों को साझा करते हुए, सायरा बानो कहती हैं, ‘जब दिलीप साहब ने उन्हें 1974 में लंदन के ‘रॉयल अल्बर्ट हॉल’ में उनके पहले अंतर्राष्ट्रीय कॉन्सर्ट के दौरान ‘लता मेरी छोटी बहन, मंच पर आओ’ कहकर संबोधित किया था, तब से उनका रिश्ता बढ़ता ही गया. वे हमेशा रक्षा बंधन मनाते थे. वे अक्सर ट्रेन में साथ यात्रा करते थे और काम पर भी जाते थे.’
दिलीप कुमार जब लता जी के लिए खास डिश बनाने का देते थे ऑर्डर – सायरा बानो लता जी के खाने के शौक के बारे में बताती हैं, ‘लता जी को अपना खाना बहुत पसंद था. जब भी दिलीप साहब को पता चलता था कि वे आ रही हैं, तो उनके लिए विशेष डिश बनाने का ऑर्डर देते थे. लता जी सादा खाना खाती थीं. वे कोरमा, शामी कबाब और बिरयानी खाना पसंद करती थीं. वे दिलीप साहब को अपने हाथों से खाना खिलाना पसंद करती थीं.’