main slideअपराधदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

लड़की बनाकर 200 लोगों से की ठगी, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। अपराध शाखा पुलिस ने लड़की बन अश्लील फिल्म बनाकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर दो बदमाशों को सुभाष चौक, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राजस्थान स्थित भरतपुर निवासी समयदीन (28) और अलवर निवासी मुनफेड (26) के रूप में हुई। आरोपियों के 14 बैंक खातों का पता चला है। एक बैंक खाते की डिटेल खंगालने से पता लगा कि आरोपी 200 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुके हैं।

अन्य बैंक खातों की डिटेल खंगालने पर पीडि़तों की संख्या लगभग हजार में भी हो सकती है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था। संयुक्त पुलिस आयुक्त धीरज कुमार के अनुसार, अपराध शाखा टीम ने अश्लील फिल्म बनाकर ठगी करने वाले हरियाणा स्थित नूंह निवासी नखरुद्दीन (42) को 17 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया था। इससे पूछताछ के बाद नूंह निवासी जाहिद (20), निशांत (30) और राजस्थान के अलवर निवासी आदित्य (19) को 22 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया था।

लड़की बन अश्लील फिल्म बनाकर 200 लोगों से ठगी, गुरुग्राम से दो गिरफ्तार

चारों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का सरगना समयदीन और मुनफेड है। शुरुआती जांच में पता चला कि गिरोह 200 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुका है। गिरोह के 14 बैंक खातों का पता लगा है। इन बैंक खातों में 22 लाख से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की गई है। शाखा की आईजीआईएस में तैनात इंस्पेक्टर अनिल शर्मा की टीम को सूचना मिली थी कि समयदीन और मुनफेड गुरुग्राम आने वाले हैं।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर भरतपुर, राजस्थान निवासी समयदीन (28) और अलवर निवासी मुनफेड (26) को सुभाष चौक, गुरुग्राम से मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच में पता लगा है कि अश्लील फिल्म बनाकर ठगी करने वाले इस गिरोह में 15 से ज्यादा बदमाश हैं। इस गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी मुनफेड गिरोह में दो वर्ष पहले शामिल हुआ था।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने कहा भाजपा ने हमारा सौहार्द खत्म किया, जाने पूरी खबर

पुलिस का कहना है कि अन्य बदमाश जल्द गिरफ्त में होंगे। आरोपी लड़की के नाम से फेसबुक पर आईडी बनाते थे। फिर लोगों से दोस्ती करते थे। दोस्ती होते ही ये पीडि़तों के व्हाट्स एप नंबर शेयर कर लेते थे। इसके बाद पीडि़त से लड़की की आवाज में बात करते थे। लड़की की आवाज निकालने के लिए चाइनीज हैंड सेट का इस्तेमाल करते थे। इसके बाद पीडि़त को व्हाट्स एप काल कर अश्लील बातें करते थे।

अश्लील फिल्में भी दिखाते थे। इसके बाद पीडि़त के कपड़े उतरवा लेते थे। इसके बाद स्क्रीन रिकार्डिंग एप से रिकार्डिंग कर लेते थे। फिर पीडि़त से कहते थे कि उसकी अश्लील वीडियो बन गई है और उसे मोटी रकम देनी होगी, नहीं तो सोशल मीडिया पर शेयर कर देंगे। मजबूरी में पीडि़त इनको पैसे दे देता था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button