लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने अपडेटेड कार न्यू ऑडी क्यू7 को लॉन्च किया;

नई दिल्ली। लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने आज इंडियन मार्केट में अपनी अपडेटेड कार न्यू ऑडी क्यू7 को लॉन्च कर दी है। इस लग्जरी कार को भारतीय बाजर में 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें ऑडी क्यू प्रीमियम-प्लस और ऑडी क्यू-टेक्नोलॉजी वेरिएंट शामिल हैं। आइये आपको बताते हैं इस लग्जरी कार की क्या है कीमत और खासियत।
गैर इरादतन हत्या के मामले में; सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 25 फरवरी के लिए स्थगित;
वेरिएंट और कीमत
ऑडी क्यू प्रीमियम-प्लस – 79, 99, 000 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत
ऑडी क्यू-टेक्नोलॉजी- 88, 33, 000 लाख रुपये (एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत
एक्सटीरियर की बात करें तो, इसमें हायर एयर इनलेट्स,पैनोरोमिक सनरूफ, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज, इंटिग्रेटेड वॉशर नोज़ल्स के सीथ एडैप्टिव विंड शील्ड वाइपर्स आदि मिलता है। वहीं ऑड़ी क्यू 7 की मजबूत डिजाइन लैंग्वेज को गठीले 48.26 सेमी (आर19) 5 आर्म स्टार स्टाइल डिजाइन के एलॉय व्हील्स और खूबसूरती प्रदान करते हैं।
कार के इंटीरियर में ड्राइवर के अनुकूल कॉकपिट डिजाइन है, जिससे बेहद आसानी से कार को ड्राइव किया जाता है और हैंड मूवमेंट्स भी सहज रखे जा सकते हैं। इसमें माहौल के अनुकूल लाइटिंग पैकेज भी दिया जा सकता है, जो सरफेस और कॉन्टोर लाइटिंग के लिए 30 रंगों के अनुकूल है।
सेफ्टी के लिहाज से देखा जाए तो, ऑडी काफी बेहतरीन कार है, इसमें सभी के सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 8 एयरबैग दिया गया है। तीसरी पंक्ति की सीटों पर 7 लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है। ड्राइवर की सहायता एवं सुविधा के लिए स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री के कैमरे के साथ पार्क असिस्ट और स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर वॉर्निंग दी गई है|
इंजन की बात करे तो, ऑडी क्यू7 में 3.0 लीटर का वी 6 टीएफएसआई के साथ 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का इंजन फिट है, जो 340 हॉर्सपावर और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इससे गाड़ी 5-9 सेकेंड के भीतर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।