लखीमपुर से सिद्धार्थनगर जा रही पिकअप बलरामपुर में पलटी, एक की मौत
बलरामपुर। लखीमपुर से मजदूरों को लादकर सिद्धार्थनगर जा रही पिकअप देहात कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग बहराइच स्थित गोपियापुर गांव के पास शनिवार की भोर साढ़े चार बजे पलट गई। पिकअप पलटते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से जिला मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचाया गया। दुर्घटना में लखीमपुर के ईसाईनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी श्रमिक रोहित की मौत हो गई। दुर्घटना में 15 से अधिक मजदूर घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत नाजुक होने पर बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शेष को मामूली चोट होने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
देहात कोतवाली पुलिस व क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार मिश्र ने मेमोरियल अस्पताल जाकर घटना की जानकारी ली। श्रमिक रोहित कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राकेश, बलराम यादव व हीरालाल को बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीओ सिटी ने बताया कि चालक को नींद आने के कारण दुर्घटना हुई है।