उत्तर प्रदेश

लखीमपुर कांड में भाजपा सरकार का रवैया पक्षपाती : मायावती

लखनऊ। लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गये स्वत: संज्ञान को बसपा प्रमुख मायावती ने राहत भरा कदम बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार का रवैया ज्यादातर पक्षपाती ही लगता है।

बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को दोपहर बाद दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि लखीमपुर खीरी जघन्य काण्ड, जिसमें 4 आन्दोलित किसानों व पत्रकार सहित 8 लोगों की मौत हुई है, के सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज प्रारंभ की गई सुनवाई से लोगों को राहत व समुचित न्याय की उम्मीद जगी, क्योंकि इस मामले में भी भाजपा सरकार का रवैया ज्यादातर पक्षपाती ही लगता है।

दूसरे ट्वीट में लिखा कि हालांकि बीएसपी का प्रतिनिधिमण्डल सरकारी अनुमति के बाद पार्टी महासचिव व राज्यसभा सांसद एससी मिश्र के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों से आज मिल रहा है, किन्तु इस काण्ड में केन्द्रीय मंत्री व कुछ अन्य प्रभावशाली लोगों के शामिल होने के कारण लोगों का आक्रोश भी थम नहीं पा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button