main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

लखनऊ समेत प्रदेश सभी स्कूल-कालेज अब रहेंगे….

लखनऊ। सभी स्कूल-कालेज 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि शासन ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए छह से 15 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर पढ़ाई आनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे। इस दौरान केवल वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश था। राजधानी लखनऊ में कोरोना जानलेवा भी हो गया है।

23 जनवरी तक बंद रहेंगे

सभी स्कूल-कालेज तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के सबसे ज्यादा 2769 केस शनिवार को मिले और छह महीने बाद दो मरीजों की मौत भी हुई। लखनऊ में इससे पहले चार जुलाई को कोरोना से कोई मौत हुई थी। इसके बाद से नए मामले लगातार मिल रहे थे, लेकिन कोई मौत नहीं हुई थी। वायरस से पहली मौत लखनऊ निवासी 82 वर्षीय महिला की हुई। वह गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीडि़त थीं।

तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण

आठ जनवरी को परिजन उन्हें लोहिया संस्थान लेकर आए, लेकिन वह भर्ती नहीं हो सकीं तो अपोलो हास्पिटल ले जाया गया। यहां डायलिसिस से पहले कोरोना जांच में पाजिटिव आने पर नौ जनवरी को उन्हें लोहिया संस्थान के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. मिलिंद वर्धन ने बताया कि गुर्दे की बीमारी से पीडि़त होने से बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी मौत लिवर की समस्या से पीडि़त गोंडा निवासी 37 वर्षीय महिला की हुई।

लता मंगेशकर आईसीयू में ही रहेंगी, डाक्टर ने कहा…

केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डा. डी हिमांशु के अनुसार महिला इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित भी हो चुकी थी। इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। महिला पिछले एक सप्ताह से यहां भर्ती थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button