main slideअपराधउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ
लखनऊ : युवती की हत्या का चौबीस घंटे के अंदर खुलासा, तीन गिरफ्तार
लखनऊ । सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक जंगल में युवती की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने मृतका की पहचान कर चौबीस घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दिया। दुष्कर्म का विरोध करने पर युवती के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी।
जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने जंगल में रविवार को एक युवती का शव मिला था। पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। सरोजनी नगर की क्राइम डिटेक्शन टीम ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक युवती के दोस्त और उसके दो अन्य साथियों को पकड़ा है।
पूंछतांछ में पता चला है कि ताड़ी के नशे में युवती को बुलाकर दुष्कर्म की कोशिश की थी, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो तीनों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक युवती सरोजनी नगर के एक ज्वेलर्स की दुकन में काम करती थी।