प्रमुख ख़बरेंराज्यलखनऊ

लखनऊ में हजरतगंज चौराहे पर कार से ऑटो टकर !!

लखनऊ.  उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हजरतगंज चौराहे पर शुक्रवार शाम को कार से ऑटो टकरा गई. इस बात पर गुस्साए कार चालक ने ऑटो चालक को गालियां दी.गुस्साए कार सवार व्यक्ति ने पिस्टल निकाल कर हवा में लहरा दी. वारदात हजरतगंज चौराहे पर बने यातायात पुलिस बूथ के पास हुई. वहीं यातायात बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचा तो कार चालक ने पिस्तौल दोनों टांगों के बीच में सीट पर छिपाने की प्रयास की. लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया. इस मामले में पीड़ित ऑटो चालक की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. साथ ही वहीं आरोपी की तलाश में जुट गई है.

स्टार बनने के बाद भी थी ये बुरी आदत,मां से पड़ती थी खूब डांट – ‘द फेम गेम’

शुक्रवार शाम को हजरतगंज चौराहे पर हुए अराजकता की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वहीं वीडियो वायरल होते ही पुलिस के उच्चाधिकारी को जानकारी मिली. जबकि वारदात के बाद दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे. इसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक को थाने में बुलाया गया. प्रभारी निरीक्षक ने पूरी जानकारी हासिल की.स मामले में पीड़ित ऑटो चालक की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. इसके बाद उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.

क्रम में सामने से आ रही कार

आलमबाग का निवासी फरमान ऑटो चलाता है, फरमान ने बताया कि वह ऑटो लेकर हजरतगंज चौराहे से सिविल अस्पताल की ओर जा रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रही कार से उसकी ऑटो टकरा गई. इस वजह से कार चालक ने उसे रोक लियाऔर फिर गालियां देनी शुरू कर दी . इसके वाद विवाद बढ़ा तो कार चालक ने पिस्तौल निकाल कर जान से मारने की धमकी दी. वहीं लखनऊ के सबसे वीआईपी चौराहे पर खुलेआम असलहा लहराते देख आसपास के लोग जुट गये. पास में बने यातायात पुलिस बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंच गये. कार चालक दरोगा को देखते ही पिस्तौल छिपाने की कोशिश की, लेकिन इसी क्रम में उसकी वीडियो बना ली गई थी. बता दें कि कार चालक ने पिस्तौल छिपाने के लिए चालक की सीट पर अपनी दोनों पैरों के बीच रखा था. मौका देखकर कार चालक वहां फरार हो गया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button