main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

लखनऊ / कहा- देश की गाड़ी बिना बेल्ट के नाबालिग चला रहे हैं, अखिलेश यादव का केंद्र पर तंज

  • अखिलेश ने ट्वीट कर कहा- ऐसे कुचालकों के पास देश के आर्थिक भविष्य का कोई बीमा भी नहीं, अब जनता इनका चालान काटेगी
  • केंद्र सरकार ने एक सिंतबर से ट्रैफिक के उल्लंघन पर जुर्माना राशि को कई गुना तक बढ़ा दिया

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तंज किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि- देश की गाड़ी सत्ता के नशे में चूर बिना बेल्ट के वो नाबालिग चला रहे हैं जिन्हें अपना अहित करने का लाइसेंस जनता ने कभी नहीं दिया है। 

Akhilesh Yadav@yadavakhilesh

देश की गाड़ी सत्ता के नशे में चूर बिना बेल्ट के वो नाबालिग चला रहे हैं, जिन्हें अपना अहित करने का लाइसेंस जनता ने कभी नहीं दिया. सामाजिक सौहार्द को प्रदूषित करने वाले ऐसे कुचालकों के पास देश के आर्थिक भविष्य का कोई बीमा भी नहीं है. अब जनता इनका चालान काटेगी. #TrafficTerrorism

प्रदेश में बढ़ी बिजली की दरों को लेकर बोला था हमला

इससे पहले अखिलेश यादव ने यूपी में बिजली महंगी होने को लेकर ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा था, “एक तरफ घटती आय व मांग और बढ़ती लागत की वजह से देश की उत्पादकता दर लगातार नीचे जा रही है, वहीं प्रदेश में बिजली की दरें ऊपर जा रही हैं। कारोबारी व जनता सब त्रस्त हैं। उप्र में निवेश की घोषणाएं भी थोथी साबित हो रही हैं क्योंकि इनके लिए कोई भी बैंक पैसा लगाने के लिए तैयार नहीं है।”

1 सितंबर से लागू हैं यातायात के नए नियम

एक सितम्बर 2019 से देशभर में यातायात नियमों के उल्लंघन संबंधी नए नियम लागू हो गए। इनके तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 10 गुना तक ज्यादा जुर्माना देना होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button