उत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

रोहित हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

बागपत। जिले के कोतवाली बागपत क्षेत्र के गाधी की पूर्व प्रधान सुनीता देवी के पोते रोहित उर्फ रवित की हत्या के मामले में सात आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्वजनों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि जल्द आरोपित नहीं पकड़े गए तो आत्मदाह किया जाएगा। कुलदीप चौधरी ने बताया कि भतीजे रोहित उर्फ रवित की तीन अगस्त को गांव के ही कुछ लोगों ने रंजिश के कारण गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस मामले में 11 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक सिर्फ चार आरोपितों को ही गिरफ्तार किया है। सात आरोपित फरार चल रहे है। आरोपितों के परिवार के लोग धमकी दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो आत्मदाह किया जाएगा। उधर एसपी अभिषेक सिंह ने फरार आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button