रोहित शर्मा का बायो-बबल पर सीधा जवाब…
नई दिल्ली – पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के बायो-बबल से ब्रेक लिया है. दोनों ही क्रिकेटर श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीजका हिस्सा नहीं हैं. इस बीच भारत के नव नियुक्त टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भी बायो-बबल में लगातार खेलने को लेकर सवाल पूछा गया. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 24 फरवरी से लखनऊ में खेली जानी है.
अकेले 50 दिन की यात्रा पर निकली !!
टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की नियुक्ति से पहले सवाल उठ रहे थे कि क्या वह व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए सभी फॉर्मेट में नेतृत्व करने के इच्छुक होंगे लेकिन मुंबई के इस धाकड़ ओपनर ने स्पष्ट रवैया अपनाया. रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में सभी मैचों में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है और वह तभी छुट्टी लेंगे, जब उन्हें इसकी जरूरत महसूस होगी. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले कहा, ‘अभी मुझे किसी तरह की दिक्कत नहीं हैं और मैं सभी मैचों में खेलने के लिए तैयार हूं. वर्कलोड हमेशा इस पर निर्भर करता है कि उसके बाद क्या होता है. आप हर दिन इस पर गौर करते हैं, इसे समझते हैं. यदि आपको आराम की जरूरत होती है तो आप आराम करते हैं, ब्रेक लेते हैं और कोई अन्य आपकी जगह लेता है.’ 34 वर्षीय रोहित ने कहा, ‘आप देखते हैं कि दूसरा खिलाड़ी कैसे आपकी भरपाई करता है, उसमें किस तरह की क्षमता है. फिलहाल सभी कुछ अच्छा लग रहा है.’ रोहित ने अभी तक 43 टेस्ट मैच खेले हैं और 8 शतक, 14 अर्धशतकों की बदौलत कुल 3047 रन बनाए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में रांची में दोहरा शतक जड़ा था.