रोजगार मेले पर निशाना साधते हुए – शिवराज सिंह चौहान !!

भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के रोजगार मेले पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा सरकार इसके नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही है. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी पिछले 17 सालों से सत्ता में है लेकिन अभी तक कितने युवाओं को रोजगार दिया. रोजगार मेले को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के साथ मजाक है. प्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ां तेजी से बढ़ता जा रहा है.
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज !!
पूर्व सीएम कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार रोजगार मेले जैसे आयोजनों के जरिए अब बेरोजगार युवाओं को गुमराह करना बंद करे. कमलनाथ ने कहा कि पिछले 17 सालों से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है, इन 17 सालों में कितने युवाओं को अभी तक प्रदेश में रोजगार दिया गया है.
कमलनाथ ने आगे कहा कि प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारी का आंकड़ा 34 लाख पार हो चुका है और अभी भी निरंतर बढ़ने की ओर है. वहीं सरकारी भर्तियों में सवा लाख के करीब पद खाली हैं. उन्होंने आगे कहा कि तमाम दावों के बावजूद बेकलॉग के पद भी अभी तक भरे नही गए हैं. श्रम पोर्टल के मुताबिक राज्य में असंगठित कामगारों का आंकड़ा एक करोड़ 21 लाख पहुंच चुका है, उसके बाद भी इस तरह के आयोजन बेरोजगार युवाओं के साथ सिर्फ मजाक है.