राज्य

रैली में शरद पवार (Sharad Pawar)बीजेपी पर जमकर बरसे.

कोल्हापुर. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने विदेशी नेताओं के गुजरात दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले जब दूसरे देश के नेता भारत आते थे तो दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता जाते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. अब विदेशी नेता पहले गुजरात का दौरा करते हैं. ये बीजेपी की मानसिकता दिखाता है. शरद पवार ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. कश्मीर फाइल्स और दिल्ली हिंसा का हवाला देकर भी उन्होंने बीजेपी को घेरने की कोशिश की.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शनिवार को रैली में शरद पवार ने अमेरिका, चीन और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के गुजरात दौरे पर सवाल उठाए. पवार ने कहा, ‘मैंने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिंह राव और अन्य के कार्यकाल देखे हैं. उनके कार्यकाल में भी विदेशी नेता भारत आते थे. तब वो पहले दिल्ली का दौरा करते थे, क्योंकि यह देश की राजधानी है. बाकी राज्य बाद में जाते थे. लेकिन पीएम मोदी के कार्यकाल में अमेरिका और चीन के राष्ट्रपति आए तो सबसे पहले गुजरात गए. हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आए तो उन्होंने भी पहले गुजरात का दौरा किया. हमें इनके गुजरात दौरे पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह भाजपा नेताओं की मानसिकता को दिखाता है.’

जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
कोल्हापुर रैली में शरद पवार ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये (की उगाही) के आरोप लगाए गए थे, लेकिन बाद में चार्जशीट में यह आंकड़ा घटकर 1 करोड़ रह गया. (एनसीपी नेता) नवाब मलिक के साथ भी ऐसा ही किया गया. 20 साल पहले के लेन-देन को दिखाकर उन्हें जेल भेज दिया गया. पवार ने बीजेपी को आगाह करते हुए कहा कि सत्ता स्थायी नहीं होती, आती-जाती रहती है. लेकिन जब आप शासन कर रहे होते हैं तो आपको संतुलन बनाए रखने की जरूरत होती है. हमारी भी बारी आएगी.

कश्मीर फाइल्स, दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाया
शरद पवार ने कश्मीर फाइल्स फिल्म का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी स्थिति का ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रही है, इसीलिए राजनीतिक एजेंडे के तहत कई फिल्में रिलीज की जा रही हैं. लेकिन लोगों को इनके पीछे भागने के बजाय महंगाई, रोजगार और अन्य मुद्दों को उठाने की जरूरत है. पवार ने हाल में दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि लोगों के बीच आपसी कलह फैलाने की साजिश हो रही है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल हैं, लेकिन पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है. जिन लोगों पर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है, वो उसे ठीक से निभा नहीं पा रहे. इससे पता चलता है कि देश में कितनी अस्थिरता है.

विदेशी नेताओं के गुजरात दौरे
बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले भी कई विदेशी नेताओं की गुजरात में अगवानी कर चुके हैं. बीजेपी के 2014 में सत्ता में आने के बाद जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार 17 सितंबर 2014 को भारत आए थे, तब पीएम मोदी ने अहमदाबाद में उनकी अगवानी की थी. फरवरी 2020 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने पर भी अहमदाबाद में उनका स्वागत किया गया था. सितंबर 2017 में जापान के पीएम शिंजो आबे ने भी गुजरात का दौरा किया था. विदेशी नेताओं के सिर्फ गुजरात दौरे पर फरवरी 2020 में आरजेडी ने भी सवाल उठाया था और पूछा था कि क्या मोदी पूरे देश के पीएम हैं या सिर्फ गुजरात के.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button