रेस्टोरेंट और सिनेमा घरों को खोलने का निर्णय जनता को उनके हाल में छोड़ने वाला: कमलनाथ
भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार के बाजार, रेस्टोरेंटों को पूरी क्षमता और सिनेमा घरों के खोलने के निर्णय की आलोचना करते हुए आज कहा कि इससे सरकार का साफ संदेश है कि जनता को अपनी जान की सुरक्षा स्वयं करनी होगी। श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि आज से प्रदेश में बाजार और रेस्टोरेंट अपनी पूरी क्षमता से खुल रहे हैं। सिनेमाघर भी खुलने वाले हैं। लेकिन ध्यान रखिए सिर्फ 5.2 प्रतिशत आबादी को ही वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं। सरकार का संदेश साफ है, लोग अपने जीवन की रक्षा स्वयं करें। इसलिए अपना और अपने परिवार का ख़याल रखिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि जो सरकार दिनभर झूठ बोलती है, मौतों के आँकड़े छिपाती है, हवा-हवाई घोषणाएं करती है, उसने फैक्ट चेक के लिये वेबसाइट लॉन्च की है। उन्होंने कहा कि ‘फैक्ट’ तो जनता को मालूम है, भारतीय जनता पार्टी को अपनी सरकार का भविष्य ‘चेक’ करना चाहिए।