लखनऊ

रेल कर्मियों को आधुनिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध

लखनऊ। ऐशबाग पॉली क्लिीनिक में रेल कर्मियों को आधुनिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस कम्प्यूटरीकृत रेडियोंग्राफी सिस्टम लगने से मरीजों को इलाज कराने में काफी सहूलियत होगी। उक्त बातें पूर्वोत्तर रेलवे की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने कहीं।
उन्होने कहा कि इस कम्प्यूटरीकृत रेडियोंग्राफी सिस्टम द्वारा प्रति घंटा 30 एक्सरे निकाले जा सकते है। मशीन द्वारा किये गये एक्सरे को आनलाइन माध्यम से रेडियों लाजिस्ट अथवा विशेषज्ञ से सलाह लेकर रोगी के इलाज की रिपोर्ट अविलम्ब ली जा सकती है। इसमें किये गये एक्सरे फिल्म को साफ्ट कॉपी में बहुत लम्बें समय तक रखा जा सकता है। इसकी स्टोरेज क्षमता एक(टी.बी) की है। इससे पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के ऐशबाग पॉली क्लिीनिक में शुक्रवार को रेल कर्मियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधा प्रदान करने की दिशा में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा आधुनिक नई 500 एमए एक्सरे मशीन की कमीशनिंग की गयी।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऐशबाग डा0 दीक्षा चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय तिवारी एवं स्वास्थ्य कर्मी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button