नहीं मिलेगी स्टेशनों पर एंट्री…
कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से भारतीय रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी की है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विभिन्न रेलवे जोन और मंडलों के वरिष्ठ अधिकारियों को सभी रेलवे स्टेशन पर नियमों के पालन में सख्ती बरतने को कहा है।गाइडलाइन के तहत बिना कोरोना टीका लगवाए यात्रियों को स्टेशन या रेल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
नई दिल्ली – देश में महामारी कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। कई राज्यों में दैनिक कोरोना संक्रमित मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। कोविड—19 के मामलों में बढ़ोतरी के साथ-साथ सरकार सख्ती बरतने में भी तेजी दिखा रही है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से भारतीय रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी की है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विभिन्न रेलवे जोन और मंडलों के वरिष्ठ अधिकारियों को सभी रेलवे स्टेशन पर नियमों के पालन में सख्ती बरतने को कहा है। अब किसी भी रेलवे स्टेशनों में बिना मास्क एंट्री नहीं मिलेगी। नियम का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।