लखनऊ

रेलवे पेंशन अदालत में 39 वादों का हुआ निस्तारण

लखनऊ। मंडलीय सभागार में पेंशन भोगी रेल कर्मियों की समस्याओं के निदान को बुधवार को पेंशनर्स अदालत का आयोजन किया गया। इसके तहत 49 परिवादों को पंजीकृत कर 39 प्रकरणों को तत्काल निस्तारित किया गया एवं शेष 10 परिवादों के शीघ्र निस्तारण को आदेश पारित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे सुरेश कुमार सपरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और पेंशनरों द्वारा प्रस्तुत परिवादों के त्वरित निस्तारण पर बल दिया।

इस मौके पर डीआरएम ने पेंशन भोगी कर्मचारियो को रेल का आधार स्तम्भ की संज्ञा देते हुए रेलवे में उनके अप्रतिम योगदान की चर्चा की। साथ ही उन्होंने कार्यरत कर्मचारियों को पेंशन भोगी कर्मियों के साथ सौहार्द्पूर्ण एवं सौजन्यतापूर्वक व्यवहार करने की बात कही। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) वीएस यादव सहित कार्मिक शाखा व लेखा विभाग के अन्य अधिकारीगण, पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button