बडी खबरेंराज्य

रेलवे ट्रैक पर चलते समय पैर फिसलने के कारण एक युवक गिरा;

जयपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में रेलवे ट्रैक पर चलते समय पैर फिसलने के कारण एक युवक गिर गया। इतने में मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी की 70 बोगियां पटरियों से गुजर गईं, फिर भी युवक सुरक्षित बच गया। हालांकि घबराहट में वह बेहोश हो गया था। आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उसके शरीर में दो-तीन जगह मामूली चोट आई है। पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है। गंगापुर सिटी में दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर स्थित करौली फाटक पर बुधवार रात को यह घटना हुई । यहां कस्बे के वार्ड नंबर 22 में रहने वाला डालचंद नसिया पटरी पार कर रहा था कि अचानक मालगाड़ी को आता देखकर उसका पैर फिसल गया। जिससे वह पटरियों के बीच में गिर गया।

आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के चतरा और पलामू डीसी !!

मौके पर मौजूद लोग चिल्लाने लगे, इस बीच तेज गति से मालगाड़ी पटरी से निकल गई। लोगों की सांसे थम गईं। लोगों ने माना कि युवक की मौत हो गई होगी। मालगाड़ी गुजरने के बाद लोग पटरी पर पहुंचे और देखा तो वह सुरक्षित था। मौके पर मौजूद दीपक बैरवा और सुभाष चन्द्र ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद वह होश में आ गया। उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से पहचान हुई। युवक फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

इंटरनेट मीडिया पर खतरनाक खेल दिखाकर वीडियो अपलोड

गौरतलब है कि इंटरनेट मीडिया पर खतरनाक खेल दिखाकर वीडियो अपलोड करने का जुनून मौत का कारण बन रहा है। मध्य प्रदेश के इटारसी-नागपुर रेलवे ट्रैक पर एक युवक अपना वीडियो अपने दोस्त से बनवा रहा था। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। इटारसी के निकट पांजरा गांव निवासी संजू चौरे अपने दोस्त सत्यम चौरे के साथ रविवार को शरददेव बाबा के दर्शन करने के लिए गया था। दसवीं पास संजू को इंटरनेट मीडिया पर अपने वीडियो अपलोड करने का शौक था।

इटारसी-नागपुर ट्रैक पर संजू ने सत्यम को अपना मोबइल देकर गुजरती ट्रेन के सामने लाइव वीडियो बनाने के लिए कहा। जब ट्रैक के पास खड़ा होकर वह वीडियो बनवाने लगा। इसी दौरान तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पथरोटा थाना प्रभारी नागेश वर्मा के अनुसार मौके से सत्यम ने डायल 100 को सूचित किया। पुलिस टीम संजू को लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पूछताछ में सत्यम ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button