main slideअपराध

रेडियो शो में पीएम मोदी की मां को बोले गए अपशब्द

ब्रिटेन में एक रेडियो शो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को अपशब्द कहे जाने पर प्रतिष्ठित और अंतराष्ट्रीय नेटवर्क बीबीसी के प्रति लोगों का गुस्सा फूटा है। दरअसल बिग डिबेट में एक वक्ता ने उस समय विवादित बयान दे दिया जब उन्होंने भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सरकार की आलोचना करते-करते पीएम के मां के प्रति असम्मानजनक भाषा का उपयोग कर दिया। बता दें कि यह डिबेट शो ब्रिटेन में सिखों और भारतीयों के प्रति नस्लवाद के मुद्दे पर रखी गई थी। लेकिन वक्ता के पंजाबी में दिये गये बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। तो वहीं होस्ट की इस पर चुप्पी को लेकर भी लोगों में नाराजगी है। हालांकि इस अंतराष्ट्रीय संस्था की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन भारत में लोगों ने इस संस्था के शो को लेकर गहरी आपत्ति दर्ज की है।उधर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने एक बयान में इस शो की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हर संस्था को मर्यादा का पालन करना चाहिये। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि असहमति के स्वर में गंदी भाषा का बैखोफ दुरुपयोग किया जाना कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि संस्था की तरफ से जल्द ही स्पष्टीकरण नहीं दी गई तो फिर कानूनी पहलू पर भी विचार किया जा सकता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button