रू 15000 की इनामी बदमाश गिरफ्तार

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
सहारनपुर! देवबन्द पुलिस द्वारा ₹15000 का इनामी बदमाश अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार जनपद सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र में वांछित चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध धरपकड़ के अभियान में नवागंतुक और तेज तरार वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने अपनी पुलिस टीम उप निरीक्षक श्री अनिल कुमार ,हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल कुलदीप कुमार के साथ गैंगस्टर एक्ट में लंबे समय से वांछित चल रहा अभियुक्त रवि पुत्र बाल चंद निवासी ठोकर पुर थाना देवबन्द सहारनपुर को एक अवैध 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम लच्छीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर महत्त्व पूर्ण सफलता प्राप्त की!
गिरफ्तार अभियुक्त पर देवबन्द थाना में इससे पूर्व भी गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हैऔर उस पर₹15000 का इनाम घोषित किया गया था! और काफी दिनों से पुलिस अपराधी की तलाश में प्रयासरत थी लेकिन पुलिस से बचना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन भी है यह आज पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार कर दिखा दिया! थाना देवबन्द में गिरफ्तार अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया!