main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरें

रूस से गैस आयात को बंद करेगा America and European Union, ‘टास्क फोर्स’ बनाने की हुई घोषणा

नई दिल्ली। रूस से गैस आयात को बंद करेगा America and European Union, ‘टास्क फोर्स’ बनाने की हुई घोषणा? पड़ोसी देश पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 28 मार्च तक टल गया है। जानकारी के अनुसार इमरान की पार्टी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है और उसका गिरना लगभग तय है। वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने भी इसका अंदेशा जता दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक अनिश्चितता को खत्म करने के लिए पाक में जल्द चुनावों का ऐलान हो सकता है। दूसरी ओर रूस-यूक्रेन में आज युद्ध का 30वां दिन हैं और रूसी सेना लगातार बमबारी कर रही है।

रूस के ईंधन पर European Union की निर्भरता होगी कम, टास्क फोर्स का हुआ गठन

दूसरी ओर नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) ने कल यह साफ कर दिया है कि वह इस युद्ध में सीधे तौर पर शामिल नहीं होगा लेकिन यूक्रेन की मदद करना जारी रखेगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज अपने चीनी समकक्ष के साथ बैठक के बाद कहा कि दोनों देशों में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई है और आगे भी यह जारी रहने वाली है।

उन्होंने साथ ही दोनों देश की वर्तमान स्थिति को वर्क इन प्रोग्रेस करार दिया।

जयशंकर ने कहा कि ऐसी वार्ता को और आगे ले जाने की आवश्यकता हैक्योंकि एलएसी पर शांति के लिए यह आवश्यक है। अमेरिका और यूरोपीय संघ ने रूस के ईंधन पर यूरोप की निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से एक टास्क फोर्स की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर जर्मनी भी रूस से अपनी ऊर्जा खरीद में भारी कमी करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार वह जून तक तेल आयात को आधा कर देगा और कोयले का आयात पूरा समाप्त कर देगा।

Satellite: 4000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मिली मंजूरी?

रूसी सेना ने यूक्रेन के मारियोपोल पर हमलों की बौछार कर खंडहर में तबदील कर दिया है। यूक्रेन में अब भीषण गोलाबारी में लगभग 100,000 लोग बिना भोजन, पानी के फंसे हुए हैं। दूसरी ओर चेचन नेता रमजान कादिरोव का दावा है कि रूसी सेना ने सिटी हाल पर कब्जा कर लिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button