uncategrized

रूस ने सुरक्षा की गारंटी का मुद्दा उठाया !!

मास्‍को/वाशिंगटन । अमेरिका ने रूस के उस दावे को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि अमेरिका पनडुब्‍बी ने उसके समुद्री इलाके में घुसकर अंतरराष्‍ट्रीय सीमाओं का उल्‍लंघन किया है और युक्रेन के साथ तनाव को बढ़ाने का काम किया है। रूस ने अपने दावे में यहां तक कहा था कि इस पनडुब्‍बी के पीछे उसने अपने युद्धपोत मार्शल शापोशनिकोवको भी भेजा था, जिसके बाद पनडुब्‍बी भाग खड़ी हुई। रूस के इस दावे पर पेंटागन के प्रवक्‍ता ने रूस के इस दावे को झूठ कहा है। रूस के मुताबिक ये वर्जीनिया श्रेणी की सबमरीन थी।

विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान !!

यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड के प्रवक्ता कैप्टन काइल रेनेस ने इस घटना के बाबत कहा कि वो अपने देश की सबमरीन के सटीक स्‍थान की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं और न ही इस पर कोई टिप्‍पणी कर सकते हैं। उन्‍होंने ये भी साफ कर दिया है कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक ही समुद्र में अपने जहाजों और पनडुब्बियों को संचालिक करता है।

गौरतलब है कि शनिवार को बाइडन और पुतिन के बीच हुई फोन काल के दौरान रूस ने सुरक्षा की गारंटी का मुद्दा उठाया था, जिस पर कोई सहमति नहीं बनी और चर्चा खत्‍म हो गई। यूरी का कहना है कि रूस जल्‍द ही इस मुद्दे पर अमेरिका और नाटो को अपनी प्रतिक्रिया से व्‍यक्‍त कराएगा। बाइडन ने इस दौरान साफ कर दिया है कि वो रूस से बेहतर संबंध बनाए रखना चाहते हैं।

अमेरिकी पनडुब्‍बी के उसकी जल सीमा में आने के मुद्दे

ये घटना शनिवार को रूस और अमेरिका के राष्‍ट्राध्‍यक्षों के बीच हुई वार्ता से पहले की है। हालांकि रूस ने ये भी कहा है कि इस वार्ता के दौरान इस मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई है। आपको बता दें कि दोनों राष्‍ट्राध्‍यक्षों के बीच हुई ये बातचीत बिना नतीजा ही खत्‍म हो गई। हालांकि इस दौरान दोनों ही नेता वार्ता को आगे जारी रखने पर जरूर राजी हुए हैं।

रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि अमेरिकी पनडुब्‍बी के उसकी जल सीमा में आने के मुद्दे से वो खुद ही निपट रहा है। रूस का कहना है कि उसको जहाजी बेड़े ने कुरील द्वीपों के पास रूसी जल सीमा के अंदर एक अमेरिकी पनडुब्बी के होने की पुष्टि की थी। पनडुब्‍बी को चेतावनी संकेत के मद्देनजर समुद्र की सतह पर आने को कहा गया था, लेकिन चेतावनी को उसने खारिज कर दिया था। स्‍पूतनिक के मुताबिक रूस के प्रवक्‍ता यूरी उशाकोव ने कहा कि हमें इसके बारे में जानकारी है और जरूरी कदम भी उठाए गए हैं। रूस की तरफ से कहा गया है कि जलसीमा के उल्‍लंघन पर उसने अमेरिकी रक्षा अधिकारी को तलब किया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button